gold price drops rupees this week know latest rate सोने की कीमत में भारी गिरावट: 1500 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड, जानें ताजा रेट
न्यूज तक • 02:00 PM • 27 Jul 2025Gold Price Drops: पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों (Gold Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर स्थानीय सर्राफा बाजार तक सोने के दाम (Gold Rate) में कमी आई है.ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT तस्वीर: AI न्यूज तक27 Jul 2025 (अपडेटेड: Jul 27 2025 2:00 PM) Gold Price Drops: पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों (Gold Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर स्थानीय सर्राफा बाजार तक सोने के दाम (Gold Rate) में कमी आई है. बीते 7 दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत में 1500 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. यह बदलाव MCX के साथ घरेलू बाजार में भी देखा गया है. MCX पर सोने का ताजा रेट MCX पर बीते हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी से कमी आई है. सोमवार को 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 99,328 रुपये पर था. लेकिन शुक्रवार तक यह घटकर 97,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी पूरे हफ्ते में 1522 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. खास तौर पर 25 जुलाई को एक ही दिन में 920 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई. घरेलू बाजार में भी सस्ता हुआ सोनास्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में कमी आई है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 21 जुलाई को 10 ग्राम 999 शुद्धता वाला सोना 98,896 रुपए का था. यह शुक्रवार तक घटकर 98,390 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. यानी घरेलू बाजार में सोना 506 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. यह भी पढ़ें... गोल्ड-सिल्वर का नया रेट, एक हफ्ते में इतना बदला सोने-चांदी का भाव 22 सितंबर से क्या सस्ते होंगे LPG सिलेंडर? जानें GST रिफॉर्म का आपकी जेब पर असर GST New Rates: 22 सितंबर से ये चीजों हो जाएंगी बेहद सस्ती...लगेगा ‘0' GST, देखें पूरी लिस्ट Fronx, Brezza पर भारी छूट, मारुति सुजुकी ने घटाई कारों की कीमतें, देखें नई रेट लिस्ट डेली SIP Vs मंथली SIP? किससे बनेगा बड़ा फंड, कौनसा विकल्प है बेहतर? India US Trade Deal: भारत को अमेरिका से मिलेगी राहत, हटेगा 25% टैरिफ, मिले ये बड़े संकेत! Gold Silver price update: पहले गिरा सोने-चांदी का भाव फिर आ गया उछाल, बनेगा रेट का नया रिकॉर्ड? जानें एक्सपर्ट की राय Personal Finance: होम लोन वालों को मिल सकती है खुशखबरी, RBI दे सकता है दिवाली पर बड़ा गिफ्ट Silver price update: चांदी के भाव पर लगेगा ब्रेक या आएगा और बढ़ा उछाल? जानिए एक्सपर्ट से Gold Silver Price update: 1 लाख 20 हजार के रिकॉर्ड हाई पर जा सकता है सोना, एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे ये दावा - 22 कैरेट: 96,030 रुपए प्रति 10 ग्राम - 20 कैरेट: 87,570 रुपए प्रति 10 ग्राम - 18 कैरेट: 79,690 रुपए प्रति 10 ग्राम - 14 कैरेट: 63,460 रुपए प्रति 10 ग्राम इन कीमतों में 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं. अगर आप सर्राफा बाजार से सोने के गहने (Gold Jewellery) खरीदते हैं, तो मेकिंग चार्ज और जीएसटी के कारण कीमत बढ़ सकती है. मेकिंग चार्ज हर शहर में अलग-अलग हो सकता है.
|